दर्शकों के बिना खेलों की वापसी चाहते हैं न्यूयार्क के गर्वनर एंड्रयू कुमो

Governor of New York

न्यूयार्क की टीमों में हालांकि यांकीज बेसबॉल टीम के अलावा फुटबाल, हॉकी और बास्केटबाल क्लब भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ टीमें खाली स्टेडियमों में खेलने के लिये तैयार हो सकती है।कुमो ने कोरोना वायरस को लेकर अपने प्रांत की दैनिक जानकारी देते हुए यह बात कही।

न्यूयार्क। न्यूयार्क के गवर्नर ने कई खेल टीमों के मालिकों से बात करके दर्शकों के बिना कुछ प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं की वापसी की संभावना को बढ़ा दिया है। गवर्नर एंड्रयू कुमो ने कहा कि उन्होंने कई टीमों के मालिकों से बात की है लेकिन उन्होंने इनका नाम नहीं बताया। न्यूयार्क की टीमों में हालांकि यांकीज बेसबॉल टीम के अलावा फुटबाल, हॉकी और बास्केटबाल क्लब भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ टीमें खाली स्टेडियमों में खेलने के लिये तैयार हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: ICC अधिकारी ने कहा- CA के वित्तीय संकट को स्पष्ट करने में नाकाम रहे हैं रॉबर्ट्स

कुमो ने कोरोना वायरस को लेकर अपने प्रांत की दैनिक जानकारी देते हुए यह बात कही। न्यूयार्क इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकी प्रांत है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम खेलों की वापसी चाहते हैं, यह ऐसी गतिविधि है जिसे लोग टीवी पर देख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़