हार्दिक का बेमिसाल कमबैक, इस खिलाड़ी के साथ दिलाई रिलायंस वन को जीत

hardik-and-rahul-chahar-won-reliance-one
रिलायंस वन ने 16वें डीवाई पाटिल टी20 कप में शुक्रवार को बैंक आफ बड़ौदा को 25 रन से हराया। पंड्या ने 25 गेंद में एक चौका और चार छक्के जड़ित 38 रन की पारी खेलने के बाद 26 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए। भुवनेश्वर ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिये लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

नवी मुंबई। चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या के हरफनामौला खेल और लेग स्पिनर राहुल चाहर (18 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रिलायंस वन ने 16वें डीवाई पाटिल टी20 कप में शुक्रवार को बैंक आफ बड़ौदा को 25 रन से हराया। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटा भारत

रिलायंस वन की जीत में चोट से उबर कर मैदान में उतरें अन्य भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन ने भी अपना योगदान दिया। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की शार्ट पिच रणनीति के सामने फिर होगी भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा

पंड्या ने 25 गेंद में एक चौका और चार छक्के जड़ित 38 रन की पारी खेलने के बाद 26 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए। भुवनेश्वर ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिये लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। धवन ने 14 रन बनाये। चोट से उबरने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़