हरिका सेमीफाइनल के करीब, अब मुकाबला कारपोव से

कैप डि ऐज (फ्रांस)। भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका ने 87 चाल तक चली बाजी ड्रा खेली जिससे वह 14वें अनातोली कारपोव रैपिड अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गयी। हरिका सफेद मोहरों से खेल रही थी लेकिन उन्हें फ्रांस की ग्रैंडमास्टर मैरी सेबाग से बाजी ड्रा कराने के लिये अपने रक्षात्मक कौशल का प्रदर्शन करना पड़ा। इस भारतीय खिलाड़ी के अब 6.5 अंक हैं और वह ग्रैंडमास्टर रोमेन एडुआर्ड के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर है।
उन्हें हालांकि आखिरी बाजी में अनातोली कारपोव से भिड़ना है। हरिका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये इस दिग्गज खिलाड़ी को हराना होगा। वह ड्रा खेलने पर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिये जरूरी है कि एडुआर्ड अपनी बाजी ड्रा खेलें या फिर हार जाएं।
अन्य न्यूज़