हरिका द्रोणवल्ली ने फिडे ग्रां प्री में पहली जीत दर्ज की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23, 2016 11:26AM
भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने फिडे महिला ग्रां प्री पहली जीत दर्ज की जिससे वह चार स्थान की छलांग से संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। चौथे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए हरिका ने रूस की नतालिया जुकोवा को हराया।
खांती मानसिस्क (रूस)। भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने फिडे महिला ग्रां प्री पहली जीत दर्ज की जिससे वह चार स्थान की छलांग से संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। चौथे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए हरिका ने रूस की नतालिया जुकोवा को हराया।
भारतीय खिलाड़ी ने 34 चाल में जीत दर्ज की। हरिका के एक जीत, एक हार और दो ड्रा से दो अंक हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़