टी20 श्रृंखला के लिए हरमनप्रीत को भारतीय महिला ए टीम की कमान

harmanpreet-for-t20-series
[email protected] । Oct 21 2018 11:38AM

अखिल भारतीय महिला ए चयन समिति ने नौ नवंबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत ए महिला टीम में ज्यादातर सीनियर टीम के खिलाड़ियों को चुना है।

मुंबई। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए हरमनप्रीत कौर को 15 सदस्यीय भारतीय ए टीम का कप्तान नियुक्त किया। अखिल भारतीय महिला ए चयन समिति ने नौ नवंबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत ए महिला टीम में ज्यादातर सीनियर टीम के खिलाड़ियों को चुना है। 

तीन मैचों की इस श्रृंखला के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है जबकि मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा जैसी सीनियर टीम के नियमित सदस्यों के अलावा युवा जेमिमा रॉड्रिग्स और तान्या भाटिया को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। श्रृंखला के तीनों मैच 22, 24 और 26 अक्टूबर को मुंबई के बीकेसी परिसर में खेले जायेंगे।

भारत ए महिला टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरुंधती रेड्डी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़