महिला टी20 विश्व कप: मैच के दौरान हुई बचकानी हरकतों पर हरमनप्रीत ने दिया ये बड़ा बयान

harmanpreet-kaur-wary-of-silly-mistakes-as-india-storm-into-semi-finals
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहने पर नाखुश दिखी और उन्हें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के बड़े मैचों से पहले बचकानी गलतियां करने से बचने के प्रति आगाह किया।सोलह वर्षीय शेफाली ने 34 गेंदों पर 46 रन बनाये और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

मेलबर्न। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहने पर नाखुश दिखी और उन्हें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के बड़े मैचों से पहले बचकानी गलतियां करने से बचने के प्रति आगाह किया। भारत का मध्यक्रम लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है।

इसे भी पढ़ें: रोमांचक मैच से भारत की सेमीफाइनल में एंट्री, न्‍यूजीलैंड को दी 4 रन से शिकस्त

हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी चार रन से करीबी जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘जब आपकी टीम जीत दर्ज करती है लेकिन फिर भी हम पहले दस ओवर अच्छे गुजरने के बाद वही गलतियां कर रहे हैं। हमें अच्छी शुरुआत मिलती है लेकिन हम उस लय को बरकरार नहीं रख पाते। ’’उन्होंने कहा, ‘‘आगे के मैच अधिक कड़े होंगे और हम बचकानी गलतियां नहीं कर सकते। शेफाली (वर्मा) हमें अच्छी शुरुआत दे रही है। उसके शुरू में बनाये गये रन हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का आगाज करने उतरी टीम इंडिया

सोलह वर्षीय शेफाली ने 34 गेंदों पर 46 रन बनाये और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। शेफाली ने कहा, ‘‘अच्छा लग रहा है। अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। लगातार ऐसा प्रदर्शन करना चाहती हूं। मैंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और उन पर बड़े शॉट खेले। ’’

 न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।उन्होंने कहा, ‘‘हमने शेफाली की अच्छी शुरुआत के बाद उन्हें कम स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से टीम जीत के करीब पहुंची वह शानदार था। एमिलिया केर ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी। ’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़