हैरिस सोहेल का पहले वनडे मैच में शतकीय प्रदर्शन, पाकिस्तान ने बनाये 280 रन

harris-sohail-first-odi-century-pakistan-scored-280-runs

शान मसूद ने पदार्पण मैच में 40 रन की पारी खेली, उन्होंने पहले विकेट के लिये इमाम उल हक (17) के साथ 35 रन की भागीदारी निभायी।

शारजाह। पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक की बदौलत शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट गंवाकर 280 रन बनाये। इस 30 साल के खिलाड़ी ने 115 गेंद में नाबाद 101 रन बनाये जिससे पाकिस्तानी टीम निर्धारित 50 ओवर में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में सफल रही। हैरिस जब 40 रन पर थे, उन्होंने 27 वनडे में 1000 रन पूरे किये। उन्होंने उमर अकमल के साथ तीसरे विकेट के लिये 98 रन की भागीदारी की जिन्होंने दो साल में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 गेंद में 49 रन बनाये। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को स्टेडियम में नहीं मिली एंट्री, प्रैक्टिस मैच पर फिरा पानी

हैरिस ने अपना शतक अंतिम ओवर में पूरा किया, जिसमें उन्होंने छह चौके लगाये और एक छक्का जड़ा। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में लाहौर में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 89 रन की पारी थी। शान मसूद ने पदार्पण मैच में 40 रन की पारी खेली, उन्होंने पहले विकेट के लिये इमाम उल हक (17) के साथ 35 रन की भागीदारी निभायी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़