Hockey Update: भारतीय महिला हॉकी टीम को नीदरलैंड ने हराया

Indian women hockey team
प्रतिरूप फोटो
ANI

मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम को दौरे की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

केपटाउन। भारतीय महिला हॉकी टीम को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सोमवार को यहां तीन मैच की श्रृंखला के पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम को दौरे की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। भारत ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और 24 मिनट में युवा खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग के शानदार मैदानी गोल से बढ़त बनाई।

इसे भी पढ़ें: Australian Open: कोरडा की कलाई में चोट, खाचानोव सेमीफाइनल में

भारतीय टीम हालांकि अधिक समय तक जश्न नहीं बना सकी और नीदरलैंड की टीम ने 29वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर फेलिस एल्बर्स के गोल से बराबरी हासिल कर ली। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन गोल करने में किसी टीम को सफलता नहीं मिली। अंतिम क्वार्टर में हालांकि नीदरलैंड ने दबदबा बनाते हुए दो गोल और दागकर जीत दर्ज की। गोल यिबी जेनसन और फ्रीक मोएस ने किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़