आईसीसी ने डुप्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया

[email protected] । Nov 18 2016 5:31PM

आईसीसी ने बयान में पुष्टि की है कि हाल में आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले डुप्लेसिस पर आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2–2–9 के उल्लंघन आरोप लगाया गया है।

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। आईसीसी ने बयान में पुष्टि की है कि हाल में आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले डुप्लेसिस पर आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2–2–9 के उल्लंघन आरोप लगाया गया है जो गेंद की स्थिति में बदलाव करने से संबंधित है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘टेलीविजन फुटेज देखने के बाद लगता है कि मंगलवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस गेंद पर कृत्रिम चीज लगा रहे हैं जिसके बाद उन पर आईसीसी आचार संहिता के नियम 2–2–9 के उल्लंघन का आरोप लगा है।’’ 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने आचार संहिता के नियम 3–1–3 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह आरोप लगाए हैं। डुप्लेसिस ने दोष स्वीकार करने से इनकार किया है और ऐसे में आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के एंडी पाइक्राफ्ट मामले की सुनवाई करेंगे। यह कथित घटना मंगलवार सुबह हुई थी जब टीवी फुटेज में लगा कि गेंद की स्थिति बदलने के लिए डुप्लेसिस गेंद पर लार लगा रहे हैं जो मिंट या टाफी खाने से बनी जो कृत्रिम पदार्थ है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़