कोरोना महामारी के बीच ICC ने फैन्स के लिए खोला अपना पुराना संग्रह

icc

आईसीसी ने कोविड 19 महामारी के बीच अपना पुराना संग्रह प्रशंसकों के लिये खोला।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा ,‘‘ एक खेल उद्योग के तौर पर हम अभूतपूर्व दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रशंसकों से जुड़ना और भी जरूरी है।’’

दुबई।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड 19 महामारी के बीच मैच फुटेज का अपना पुराना संग्रह दर्शकों के लिये खोल दिया है जिसमें भारत की विश्व कप जीत के अनमोल पल भी शामिल हैं। इससे दर्शक घर बैठे यादगार क्रिकेट मैचों , मुख्या अंश और आईसीसी फिल्मों का मजा ले सकेंगे। आईसीसी ने अपने प्रसारण साझेदार के साथ मिलकर 1975 से अब तक के टूर्नामेंटों के मैच उपलब्ध कराये हैं जिनमें महिला और पुरूष विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्राफी के अलावा अंडर 19 विश्व कप शामिल है।

इसे भी पढ़ें: जस्टिन लैंगर ने कहा- T20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL सर्वश्रेष्ठ

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा ,‘‘ एक खेल उद्योग के तौर पर हम अभूतपूर्व दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रशंसकों से जुड़ना और भी जरूरी है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया भर में कहीं भी इस समय क्रिकेट नहीं हो रहा है। इसलिये हमने अपने प्रसारण साझेदार के साथ मिलकर आर्काइव से पुराने मैच प्रसारित करने का फैसला किया ताकि उन यादों को दोबारा जिया जा सके।’’ इसके अलावा आईसीसी के फेसबुक पेज पर भी ‘वॉच पार्टीज’ में पुराने मैच देखे जा सकते हैं। आईसीसी सोशल मीडिया चैनल, आईसीसी वेबसाइट और मोबाइल एैप पर भी लोग इससे जुड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़