लॉकडाउन के दौरान पाक अंपायर ने बेरोजगारों को खिलाया मुफ्त खाना

pakistan

पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार लॉकडाउन के दौरान अपने लाहौर रेस्तरां में बेरोजगार को मुफ्त भोजन देते हैं।दर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा ,‘‘लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हो गए। मेरा एक रेस्त्रां लाहौर के पिया रोड पर है जिसका नाम दर्स डिलाइटो है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।’’

लाहौर। पाकिस्तानी अंपायर अलीम दर कोविड 19 महामारी के बीच बेरोजगारों को अपने रेस्त्रां में मुफ्त खाना खिला रहे हैं। पाकिस्तान में इन दिनों लॉकडाउन है जहां 1000 से अधिक पॉजीटिव मामले सामने आये हैं। दर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा ,‘‘लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हो गए। मेरा एक रेस्त्रां लाहौर के पिया रोड पर है जिसका नाम दर्स डिलाइटो है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोविड 19: हिमा दास 1 महीने की सैलरी करेंगी दान, ट्वीट कर बताई यह बात

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी अपने चैरिटी फाउंडेशन के जरिये राहत कार्य में जुटे हैं। दर ने कहा ,‘‘ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है। पाकिस्तान पर भी इसका असर दिख रहा है।प्रांतीय सरकारों और केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़