इंडियन आयल ने बांबे रिपब्लिकन्स को 6-1 से दी करारी शिकस्त

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 05, 2019 2:34PM
इंडियन आयल ने पूल ए के इस मैच में के पहले दो क्वार्टर में दो गोल किये लेकिन आखिरी दो क्वार्टर में वह चार गोल करने में सफल रहा।
मुंबई। मौजूदा चैंपियन इंडियन आयल ने 53वीं अखिल भारतीय बांबे गोल्ड कप हाकी चैंपियनशिप में शानदार शुरूआत करते हुए सोमवार को यहां बांबे रिपबल्किन्स को 6-1 से करारी शिकस्त दी। इंडियन आयल ने पूल ए के इस मैच में के पहले दो क्वार्टर में दो गोल किये लेकिन आखिरी दो क्वार्टर में वह चार गोल करने में सफल रहा।
इसे भी पढ़ें: फुटबाल कोचिंग की योजना बना रहे हैं पूर्व हॉकी कोच हरेंद्र
इससे पहले पूल बी के मैच में दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने स्थानीय टीम किलेदार एकादश को 11-1 से हराया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।