सिंधू की अगुआई में फ्रेंच ओपन में उरतेंगे भारतीय खिलाड़ी

[email protected] । Oct 24 2016 3:20PM

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने की निराशा को दूर करते हुए इस हफ्ते शुरू हो रहे पेरिस ओपन के साथ अपना पहला महिला एकल सुपर सीरीज खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

पेरिस। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने की निराशा को दूर करते हुए इस हफ्ते शुरू हो रहे पेरिस ओपन के साथ अपना पहला महिला एकल सुपर सीरीज खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। ओडेंसे में दूसरे दौर में जापान की सयाका सातो के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली छठी वरीय भारतीय अपने अभियान की शुरूआत हांगकांग की यिप पुई यिन के खिलाफ करेगी। सिंधू को दूसरे दौर में चिन की ही बिंगजियाओ से भिड़ना पड़ सकता है जिसके खिलाफ सिंधू ने डेनमार्क ओपन में जीत दर्ज की थी।

पुरूष एकल में डच ओपन के उप विजेता अजय जयराम को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना होगा जबकि स्विस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय का सामना थाईलैंड के बूनसाक पोनसाना से होगा। कनाडा ओपन के विजेता बी. साई प्रणीत कोरिया के ली ह्युन इल से भिड़ेंगे। पुरूष युगल में रियो ओलंपियन मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी ने नाम वापस ले लिया है। पुरूष एकल क्वालीफायर में समीर वर्मा की भिड़ंत ब्राजील के यगोर कोएल्हो डि ओलिवियेरा से होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़