महिला टी20 चैलेंज आयोजन करेगा जयपुर, टूर्नामेंट से जुड़ेगी नई टीम

jaipur-to-host-women-s-t20-challenge-new-team-will-be-associated-with-the-tournament
[email protected] । Feb 29 2020 5:54PM

बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि महिला टी20 चैलेंजर के तीसरे चरण की मेजबानी जयपुर करेगा जिसमें एक अतिरिक्त टीम में शामिल होगी।इस तरह 2020 सत्र में कुल सात मैच होंगे जिन्हें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल प्लेआफ के हफ्ते के दौरान खेला जायेगा। टूर्नामेंट के शुरूआती चरण का आयोजन 2018 में किया गया था।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि महिला टी20 चैलेंजर के तीसरे चरण की मेजबानी जयपुर करेगा जिसमें एक अतिरिक्त टीम में शामिल होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत बीसीसीआई को 2020 महिला टी20 चैलेंज की घोषणा करके खुशी हो रही है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘इस चरण में टूर्नामेंट में चौथी टीम जोड़ी जायेगी। ’’

इसे भी पढ़ें: शेफाली को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की स्वतंत्रता दी है : हरमनप्रीत

इस तरह 2020 सत्र में कुल सात मैच होंगे जिन्हें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल प्लेआफ के हफ्ते के दौरान खेला जायेगा। 

टूर्नामेंट के शुरूआती चरण का आयोजन 2018 में किया गया था। पिछले साल तीन टीमों की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और स्मृति मंधाना थीं। पिछले साल फाइनल के आईपीएल सुपरनोवा ने आईपीएल वेलोसिटी केा चार विकेट से हराया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़