सौराष्ट्र को पहली जीत दिलाने वाले जयदेव उनादकट ने की सगाई, देखें तस्वीर

jaydev unadkat

सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली। उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तस्वीर साझा करके लिखा ,‘‘ छह घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक।’’

नयी दिल्ली। सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली। पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है। उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तस्वीर साझा करके लिखा ,‘‘ छह घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक।’’

 इसे भी पढ़ें: जयदेव उनादकट की अगुवाई में सौराष्ट्र बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन

भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘‘ परिवार में स्वागत है रिन्नी। मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल गया। ’’ पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, हरफनमौला मनदीप सिंह और विदर्भ के हरफनमौला फैज फजल ने भी उनादकट को बधाई दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़