कुलदीप की गेंदबाजी के सहारे इंडिया रेड जीत की तरफ
युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने प्रथम श्रेणी में पहली बार पांच विकेट लेकर इंडिया रेड को दलीप ट्रॉफी के पहले दिन–रात के मुकाबले में इंडिया ग्रीन के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
ग्रेटर नोएडा। युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने प्रथम श्रेणी में पहली बार पांच विकेट लेकर इंडिया रेड को दलीप ट्रॉफी के पहले दिन–रात के मुकाबले में इंडिया ग्रीन के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। जीत के लिए 497 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम ने 217 रन पर सात विकेट खो दिए थे। मैच का आखिरी दिन है और इंडिया ग्रीन को जीत के लिए और 280 रन बनाने होंगे। विरोधी टीम के कप्तान सुरेश रैना 35 रन बनाकर क्रीज पर डेटे हुए हैं।रेड टीम ने अपनी दूसरी पारी में 486 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से अनुभव मुकुंद ने सबसे ज्यादा 169 रन और उसके बाद सुदीप चटर्जी ने 114 रन बनाए। हालांकि गुरकीरत सिंह मान की 96 गेंदों पर 82 रन की पारी की बदौलत टीम 500 के स्कोर के करीब पहुंची। मैच की तीसरी शाम निश्चित तौर पर कुलदीप के नाम रही जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने 13 ओवर में 55 रन देकर पांच विकेट झटके। पहले विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा के साथ 66 रनों की साझेदारी करने वाले इंडिया ग्रीन के ओपनर जलज सक्सेना (26) ईश्वर पांडे की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए। उथप्पा ने 66 गेंदों पर 72 रन की अपनी पारी में दस चौके लगाए और एक छक्का जड़ा।उथप्पा ने पार्थिव पटेल (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।
एक समय एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना चुकी इंडिया ग्रीन ने नौ रन के भीतर अगले तीन विकेट खो दिए। तीनों विकेट कुलदीप ने लिए। पहला विकेट उथप्पा ने गंवाया। उन्होंने कुलदीप की गेंद पर युवराज सिंह को कैच थमा दिया। उसके बाद रजत पालीवल (0) और पार्थिक पटेल दोनों ही कुलदीप की गेंदों पर पगबाधा आउट हो गए। कप्तान रैना और सौरभ तिवारी (31) ने पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद तिवारी भी कुलदीप की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। कुलदीप ने संदीप शर्मा (0) को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिए।
संक्षिप्त स्कोर: इंडिया रेड 161 और 486 (115.5 ओवर) (अभनिव मुकुंद 169, सुदीप चटर्जी 114, गुरकीरत सिंह मान 82, श्रेयस गोपाल 123 रन देकर पांच विकेट)। इंडिया ग्रीन 151 और सात विकेट खोकर 217 (46 ओवर) (सुरेश रैना 35 नाबाद, रॉबिन उथप्पा 72, कुलदीप यादव 55 रन देकर पांच विकेट)।
अन्य न्यूज़