श्रीलंका के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका

lankans-on-cusp-of-history-as-drama-continues-at-port-elizabeth
[email protected] । Feb 23 2019 2:28PM

श्रीलंका के सबसे अनुभवी गेंदबाज सुरंगा लखमल ने 39 रन देकर चार और कामचलाऊ आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।

पोर्ट एलिजाबेथ। श्रीलंका ने 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 60 रन बनाये। दूसरे दिन के खेल में कुल 18 विकेट गिरे और केवल 282 रन बने। अभी दोनों टीमों के पास जीत का मौका है। श्रीलंका अब लक्ष्य से 137 रन दूर है और जीत दर्ज करने पर वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर श्रृंखला जीतने वाला पहला एशियाई देश बन जाएगा। श्रीलंका ने डरबन में पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था। दक्षिण अफ्रीका तब अच्छी स्थिति में दिख रहा था जब श्रीलंका की टीम पहली पारी 154 रन पर आउट हो गयी। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को 68 रन की बढ़त मिली।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक विश्व कप मैच पर सरकार के फैसले का करेंगे सम्मान: कोहली

श्रीलंका ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में केवल 128 रन पर ढेर करके शानदार वापसी की। यह श्रीलंका के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है। श्रीलंका के सबसे अनुभवी गेंदबाज सुरंगा लखमल ने 39 रन देकर चार और कामचलाऊ आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 50 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और लाहिरू तिरिमाने ने इसके बाद पहले विकेट के लिये 32 रन जोड़े। इन दोनों के छह गेंद के अंदर आउट होने के बाद ओशादा फर्नांडो (नाबाद 17) और कुसाल मेंडिस (नाबाद दस) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़