Lionel Messi ने MLS के पहले मैच में शानदार गोल किया, Miami ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को हराया

Lionel Messi Inter Miami
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

सड़क पर मेस्सी की जर्सी खरीदने की होड़ लगी हुई थी और स्टेडियम में आधे दर्शकों ने मेस्सी के तीन क्लबों ओर अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनी हुई थी। मेस्सी ला लिगा और लीग वन पदार्पण में गोल नहीं कर सके थे।

हैरिसन। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में यादगार पदार्पण में 89वें मिनट में गोल कर मियामी को न्यूयॉर्क रेड बुल्स पर 2-0 से जीत दिलाने में मदद की। मियामी की टीम पिछले 11 मैचों में जीत हासिल नहीं कर पायी थी लेकिन शनिवार रात को न्यूयॉर्क रेड बुल्स पर जीत से उन्होंने इस लय को तोड़ दिया।

मेस्सी बार्सिलोना के पूर्व साथी सर्गियो बस्कक्वेस्ट के साथ 60वें मिनट में मैदान में उतरे। मियामी ने तब डिएगो गोमेज के 37वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी हुई थी। मेस्सी को खेलते देखने के लिए स्टेडियम के बाहर मैच से ढाई घंटे पहले ही भीड़ लगी हुई थी।

सड़क पर मेस्सी की जर्सी खरीदने की होड़ लगी हुई थी और स्टेडियम में आधे दर्शकों ने मेस्सी के तीन क्लबों ओर अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनी हुई थी। मेस्सी ला लिगा और लीग वन पदार्पण में गोल नहीं कर सके थे जिससे सात बार के ‘बैलन डिओर’ विजेता से दर्शकों को एमएलएस पदार्पण में काफी उम्मीदें लगी हुई थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़