Inter Miami की तरफ से हांगकांग में मैच खेलेंगे Lionel Messi

 Lionel Messi
प्रतिरूप फोटो
ANI

इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बैकहम ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘ हांगकांग एक खूबसूरत शहर है जिसका खेल परिदृश्य शानदार है। अपने करियर के दौरान मैंने काफी समय एशिया में बताया तथा मैं इंटर मियामी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इस खूबसूरत शहर में खेलने का मौका देने को लेकर बेहद खुश हूं।’’

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अगले साल चार फरवरी को अमेरिका के अपने फुटबॉल क्लब इंटर मियामी की तरफ से हांगकांग में मैच खेलेंगे। मेजर लीग सॉकर की टीम इंटर मियामी ने गुरुवार को इस कार्यक्रम की घोषणा की। इस मैच में मेसी और इंटर मियामी का सामना हांगकांग की फर्स्ट डिवीजन लीग में खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई गई टीम से होगा।

इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बैकहम ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘ हांगकांग एक खूबसूरत शहर है जिसका खेल परिदृश्य शानदार है। अपने करियर के दौरान मैंने काफी समय एशिया में बताया तथा मैं इंटर मियामी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इस खूबसूरत शहर में खेलने का मौका देने को लेकर बेहद खुश हूं।’’ यह मैच हांगकांग स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी क्षमता 40000 दर्शकों की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़