Manu Bhaker ने आईएसएसएफ विश्व कप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता

Manu Bhaker
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

विश्व कप में कई पदक जीत चुकी भाकर ने शुक्रवार को प्रीसिशन दौर में 290 अंक जुटाये और दूसरे दिन रैपिड दौर में प्रवेश किया।

ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जिससे भारत के पदकों की संख्या सात हो गयी है जिसमें एक स्वर्ण शामिल है। विश्व कप में कई पदक जीत चुकी भाकर ने शुक्रवार को प्रीसिशन दौर में 290 अंक जुटाये और दूसरे दिन रैपिड दौर में प्रवेश किया। शनिवार को रैपिड दौर में उन्होंने फिर 98, 99 और 97 की तीन शानदार सीरीज से कुल 294 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान से रैंकिंग दौर में पहुंची।

एक अन्य भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने रैपिड दौर में 289 अंक से कुल 581 अंक (प्रीसिशन में 292) से आठवें स्थान पर रहकर रैंकिंग दौर में जगह बनायी। रैंकिंग दौर के पहले मैच में भाकर ने कुल 14 अंक से तीसरे क्वालीफायर के तौर पर जर्मनी की डोरीन वेनेकैम्प (14 अंक)के साथ पदक दौर के लिए क्वालीफाई किया। ईशा इस दौर से बाहर हो गयी। रैकिंग दौर के दूसरे मैच से दो निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया। पदक दौर में भाकर (20 अंक) डोरीन (30 अंक) और चीन की जियू डु (29 अंक) को चुनौती नहीं दे सकीं जिन्होंने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। भारतीय निशानेबाज ने कांस्य पदक जीता। इस विश्व कप में यह भाकर का पहला पदक है, वह अपनी पसंदीदा एयर पिस्टल स्पर्धा में प्रभावित नहीं कर सकीं और शुरूआती दिन 16वें स्थान पर रहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़