हीरो इंडियन ओपन में कई भारतीय गोल्फर

गत चैम्पियन एसएसपी चौरसिया और उनके हमवतन अनिर्बान लाहिड़ी समेत कई भारतीय गोल्फर यहां नौ से 12 मार्च तक होने वाले 17 लाख 50 हजार डालर ईनामी राशि के हीरो इंडियन ओपन में भाग लेंगे।

नयी दिल्ली। गत चैम्पियन एसएसपी चौरसिया और उनके हमवतन अनिर्बान लाहिड़ी समेत कई भारतीय गोल्फर यहां नौ से 12 मार्च तक होने वाले 17 लाख 50 हजार डालर ईनामी राशि के हीरो इंडियन ओपन में भाग लेंगे। एशियाई टूर और यूरोपीय टूर से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट की ईनामी राशि में पिछले 12 साल में छह गुना इजाफा हुआ है। 

चौरसिया और लाहिड़ी पिछले तीन सत्र में या तो विजयी रहे हैं या उपविजेता का पुरस्कार जीता है। उनके अलावा गगनजीत भुल्लर, जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा, अर्जुन अटवाल, रशीद खान, शिव कपूर और राहिल गंगजी इसमें भारतीय चुनौती पेश करेंगे। इनके अलावा एस चिक्कारंगप्पा, शुभांकर शर्मा और खालिन जोशी भी इसमें नजर आयेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़