क्रिकेट छोड़ यह काम करने लगे है कैप्टन कूल, दिखें इस नए अवतार में

ms-dhoni-serving-gol-gappe-to-rp-singh-and-piyush-chawala
निधि अविनाश । Feb 6 2020 1:12PM

हाल फिलहाल उनका एक और वीडियो सामने आया जो सोशल मीडीया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्त और पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह और पीयूष चावला को गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहे है। बता दें कि उनका यह वीडियो मालदीव का है और यह तीनों खिलाड़ी वहां किसी कार्यक्रम में मौजूद थे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वो शख्स है जिनको क्रिकेट के मैदान में हमेशा याद किया जाता है। भले ही वह इन दिनों क्रिकेट से दूर है लेकिन क्रिकेट मैदान में जब भी टीम इंडिया मैच खेलने उतरती है तो लोगों का धोनी-धोनी चिल्लाना हमेशा ही लगा रहता है। धोनी कुछ भी करें वो वायरल होना बनता ही है, चाहे वह गाना गा रहे हो या फिर पत्नी साक्षी के शर्ट का बटन लगा रहे हो, वह हमेशा ही सोश्ल मीडीया पर बने रहते है।

हाल फिलहाल उनका एक और वीडियो सामने आया जो सोशल मीडीया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्त और पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह और पीयूष चावला को गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहे है। बता दें कि उनका यह वीडियो मालदीव का है और यह तीनों खिलाड़ी वहां किसी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस वीडियो में धोनी अपने दोस्तों के लिए गोल-गप्पे तैयार कर रहे हैं। आप भी देखे इस वीडियो की एक झलक!

इसे भी पढ़ें: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले डालमिया लेक्चर देंगे सौरव गांगुली

टीम इंडिया के कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उनकी टीम इंडिया में वापसी का भी कोई आसार नजर नहीं आ रहा है। यह कहना भी मुशिकल है कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे भी या नहीं? लेकिन यह कहना तो पक्का है कि धोनी आने वाले आईपीएल में अपनी वापसी करने जा रहे है। पिछले साल की तरह चेन्नई सुपर किंग्स का एक बार फिर धोनी अगुवाई करते नजर आएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़