National Bank Open: स्वियातेक ने कैरोलिना मुचोवा को बारिश से प्रभावित मैच में हराया

Iga Swiatek
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

स्वियातेक सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में लगातार 72वें हफ्ते शीर्ष पर बनी रहेंगी। अब स्वियातेक का सामना डेनियल कोलिंस से होगा जिन्होंने लेलाह फर्नांडिज को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

मांट्रियल। पोलैंड की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने नेशलन बैंक ओपन के बारिश से प्रभावित मैच में चेक गणराज्य की 14वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा को 6-1, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। इस जीत से सुनिश्चित हो गया कि स्वियातेक सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में लगातार 72वें हफ्ते शीर्ष पर बनी रहेंगी। अब स्वियातेक का सामना डेनियल कोलिंस से होगा जिन्होंने लेलाह फर्नांडिज को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

इसे भी पढ़ें: ISL से भारतीय फुटबॉल टीम को लंबी छलांग लगाने में मदद मिली: रोहित

अमेरिका की चौथी वरीय जेसिका पेगुला ने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-4, 6-0 से मात दी और अब उनकी भिड़ंत कोको गॉफ से होगी जिन्होंने चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोयूसोवा को 6-3, 6-0 से हराकर उनका सफर खत्म किया। तीसरी वरीय एलिना रिबाकिना ने अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को 6-3, 6-3 से मात दी और वह दारिया कसातकिना से भिड़ेंगी जिन्होंने मारी बोजकोवा को 6-3, 6-4 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़