Neeraj Chopra ने लगातार तीसरी बार गंवाया डायमंड लीग, जूलियन वेबर ने जीती ट्रॉफी

 Neeraj Chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 29 2025 12:25PM

नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल्स में दूसरे नंबर पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने गुरुवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो बार 90 मीटर से ज्यादा की दूरी तक थ्रो करके ट्रॉफी अपने नाम की।

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल्स में दूसरे नंबर पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने गुरुवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो बार 90 मीटर से ज्यादा की दूरी तक थ्रो करके ट्रॉफी अपने नाम की। 

वहीं नीरज चोपड़ा 84.35 मीटर के अपने शुरुआती प्रयास के बाद पांचवें राउंड तक तीसरे स्थान पर थे, लेकिन 85.01 मीटर के अपने अंतिम प्रयास से वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट को पछाड़ दिया, जो 84.95 मीटर के साथ तीसरे स्थान रहे। 

वबेर ने अपने दूसरे प्रयास में 91.57 मीटर का थ्रो फेंककर इस सीजन में दुनिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ये उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ था। वेबर का कोई भी प्रतिद्वंद्वी उनके थ्रो के आस-पास भी नहीं पहुंच सका। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो नीरज चोपड़ा से 6 मीटर ज्यादा का था। जर्मन खिलाड़ी ने अपने दूसरे थ्रो के बाद फाउल, 83.66 मीटर, 86.45 मीटर और 88.66 मीटर का थ्रो किया। 

नीरज चोपड़ा इस सीजन के डायमंड लीग ग्रैंड फिनाले में रंग में नहीं दिखे। 6 प्रयासों में से उनके तीन थ्रो फाउल थे। 88 मीटर से ज्यादा थ्रो करने में अपनी निरंतरता के लिए जाने जाने वाले 27 वर्षीय भारतीय स्टार का 85 मीटर के थ्रो से आगे न बढ़ पाना एक दुर्लभ घटना थी। वह 2022 में इस ट्रॉफी को जीते थे। 2023 और 2024 के बाद तीसरी बार दूसरे स्थान पर रहे। गत चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 82.06 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़