निकलस ने भीगी पलकों के साथ पामेर को श्रद्धांजलि दी

महान गोल्फर जैक निकलस ने भीगी पलकों के साथ एक और महान गोल्फर अर्नाल्ड पामेर को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले महीने 87 बरस की उम्र में निधन हो गया था।

न्यूयार्क। महान गोल्फर जैक निकलस ने भीगी पलकों के साथ एक और महान गोल्फर अर्नाल्ड पामेर को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले महीने 87 बरस की उम्र में निधन हो गया था। पामेर के शहर पेनसिल्वेनिया में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गोल्फ जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थी। 18 बार के मेजर विजेता 76 बरस के निकलस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। 

उन्होंने कहा, ''वह सभी के प्रिय थे। सभी के हीरो। उनकी महानता इसमें थी कि उन्होंने कभी खुद को महान नहीं समझा। वह गोल्फ के बादशाह थे और हमेशा रहेंगे।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़