घरेलू सत्र के बाद ही टीम का सही आकलन संभवः कोहली

[email protected] । Aug 23 2016 12:24PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की जिससे भारत को नंबर एक स्थान गंवाना पड़ा।

पोर्ट आफ स्पेन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की जिससे भारत को नंबर एक स्थान गंवाना पड़ा, लेकिन उन्होंने कहा कि घरेलू सत्र समाप्त होने के बाद ही उनकी टीम का बेहतर आकलन किया जा सकता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। मैच में केवल पहले दिन शुरूआती सत्र में 22 ओवर का खेल हो पाया था जबकि बाद के चार दिनों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती लेकिन चौथा टेस्ट मैच ड्रा होने से भारत ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक स्थान गंवा दिया। कोहली ने कहा, ‘‘मैच के लिये आना और फिर यह देखना कि खेल नहीं होगा, बहुत निराशाजनक रहा। हम मैदान में कुछ खास करना चाहते थे। जहां तक रैकिंग की बात है तो जब हम नंबर एक बने थे तो मैंने कहा था कि यह अल्प अवधि का प्रोत्साहन है। अन्य टीमों ने हमारी तुलना में 10-15 टेस्ट मैच अधिक खेल हैं, इसलिए इसमें अदला बदली होती रहेगी। हम घरेलू सत्र समाप्त होने के बाद ही अपना बेहतर आकलन कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये घरेलू सत्र कड़ा होगा लेकिन हम जीत के साथ सत्र का अंत करना चाहेंगे। हमें विजय अभियान जारी रखने के लिये कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी।’’ कोहली ने श्रृंखला में अपने साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों ने अलग अलग समय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अश्विन ने अच्छी बल्लेबाजी के अलावा विकेट लिये। केएल राहुल ने अच्छा स्कोर बनाया। शिखर धवन ने भी कुछ अवसरों पर रन बनाये। उमेश यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विशेष रूप से (विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्विमान) साहा को लेकर खुशी हुई। जहां तक मेरा सवाल है तो उसका अच्छा प्रदर्शन सबसे बड़ा पॉजीटिव रहा।''

वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि श्रृंखला मुश्किल होने के बावजूद उनके लिये भी कुछ सकारात्मक पहलू रहे। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये मुश्किल श्रृंखला थी लेकिन कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे। खेल के कुछ चरणों में हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी। इस श्रृंखला में महत्वपूर्ण मौकों पर हम थोड़ा पिछड़ गये। भविष्य में हमें ऐसे मौकों का फायदा उठाना होगा।’’ होल्डर ने कहा, ‘‘भारत ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अलग अलग अवसरों पर अपनी भूमिकाएं निभायी। उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। हमारा ध्यान अब अगली श्रृंखला (पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में) पर है। पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’ रविचंद्रन अश्विन को श्रृंखला में आलराउंड प्रदर्शन के लिये मैन आफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने दो शतकों की मदद से 235 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी लिये। भारत ने जो पिछली सात श्रृंखलाएं जीती उनमें से यह छठा अवसर है जबकि अश्विन को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। अश्विन ने कहा, ‘‘मुझे छठी बार मैन आफ द सीरीज मिला है और मैं बहुत खुश हूं। टीम की जीत में योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है। जब हमने इस श्रृंखला की शुरूआत की थी तो हम यहां आकर आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम सभी मैचों में पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहते थे। टीम में सभी के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखी जाती है और उनके योगदान को सराहा जाता है। इसलिए हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़