पंकज आडवाणी ने फिर रचा इतिहास, 26वीं बार जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

पंकज आडवाणी ने दोहा में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में इतिहास रच दिया है। दरअसल, पंकज ने अपने हमवतन सौरव कोठारी को हराकर 26वीं बार आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने दोहा में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में इतिहास रच दिया है। दरअसल, पंकज ने अपने हमवतन सौरव कोठारी को हराकर 26वीं बार आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
शुरुआती घंटे में 26-180 से पिछड़ने के बाद आडवाणी ने कुआलालंपुर में पिछले साल के खिताबी मुकाबले की पुनरावृति में 2018 के वर्ल्ड चैंपियन कोठारी को 1000-416 से हराया।
सौरव कोठारी शुरुआती बढ़त बनाने के बाद मजबूत स्थिति में थे, लेकिन कुछ मौकों पर उन्होंने आसान गलतियां करके आडवाणी को वापसी करने का मौका दिया। आडवाणी ने इसके बाद 150 से ज्यादा अंक के कुछ ब्रेक के साथ अपनी स्थिति मजबूत की जबकि कोठारी मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। आडवाणी ने एक बार मैच का सर्वोच्च 214 अंक का ब्रेक भी बनाया जिसके बाद उन्हें जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।🇮🇳 Triumph in Doha, 🇶🇦 at the IBSF World Championships🎱
— SAI Media (@Media_SAI) November 21, 2023
* Pankaj Advani clinches his 26th World Billiards Title, defeating compatriot Sourav Kothari in a masterful display of skill and winning a glorious #Gold🥇 and the 🏆
* As Sourav gets a #Silver, compatriots Rupesh Shah… pic.twitter.com/ptE99MaENk
वापसी करने के बाद आडवाणी ने मैच में अधिकांश समय 250 अंक के आसपास की बढ़त बनाए रखी। कोठारी ने इस बीच 99 के ब्रेक से आडवाणी की बढ़त को 150 रन तक सीमित किया। हालांकि, बेंगलुरू के आडवाणी ने इसके बाद 199 के अटूट ब्रेक के साथ एक हजार अंक के आंकड़े को छूकर जीत दर्ज की।
वहीं पंकज आडवाणी ने जीत के बाद कहा कि, मैं पहले भी जीत चुका हूं इसलिए मुझे इस अहसास के बारे में पता है। लेकिन साल दर साल कई बार इसे जीतना कौशल, शरीर और दिमाग पर की गई घंटों की कड़ी मेहनत को सही साबित करता है। मेरे लिए निरंतरता सफलता की कुंजी है और देश के लिए वर्ल्ड कप खिताब जीतने को लेकर मैं सबसे ज्यादा प्रेरित होता हूं।
अन्य न्यूज़












