Sinquefield Cup 2025: वेसली ने जीता सिंकफील्ड कप, प्रज्ञानानंद ने ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Praggnanandhaa and Wesley So
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 28 2025 1:08PM

आर प्रज्ञानानंद ने सिंकफील्ड कप में उपविजेता रहकर ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि अमेरिका के वेसली सो ने त्रिकोणीय प्लेऑफ मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। सो ने नौवें और आखिरी दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया और प्रज्ञानानंद और फेबियानो कारूआना से ड्रॉ खेला।

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने सिंकफील्ड कप में उपविजेता रहकर ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि अमेरिका के वेसली सो ने त्रिकोणीय प्लेऑफ मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। सो ने नौवें और आखिरी दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया और प्रज्ञानानंद और फेबियानो कारूआना से ड्रॉ खेला। उन्होंने प्लेऑफ में दो में से डेढ़ अंक बनाए। 

प्रज्ञानानंद ने अमेरिका के लेवोन आरोनियन से ड्रॉ खेला और कारूआना को हराया, जबकि कारूआना ने टाइब्रेकर में एकमात्र ड्रॉ सो से खेला। फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ग्रैंड शतरंज टूर में सबसे ज्यादा अंक पाकर टॉप पर हैं। आरोनियन, कारूआना और प्रज्ञानानंद भी क्वालीफाई कर चुके हैं। 

क्लासिकल वर्ग में सो, कारूआना और प्रज्ञानानंद के 5.5 अंक रहे। आरोनियन पांच अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे। वाचियेर लाग्रेव, अमेरिका के सैमुअल सेवियान और पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पांचवें स्थान पर रहे। उनके बाद वर्ल्ड चैंपियन गुकेश रहे। फ्रांस के अलीरजा फिरोजा के 3.5 अंक रहे जबकि अब्दुसत्तोरोव के 2.5 अंक रहे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़