पुणे सिटी ने केरल ब्लास्टर्स को 1-1 से ड्रा पर रोका

सेड्रिक हेगबर्ट ने इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र का सबसे तेज गोल दागा लेकिन इसके बावजूद केरल ब्लास्टर्स की टीम को पुणे एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा के लिए मजबूर होना पड़ा।
पुणे। सेड्रिक हेगबर्ट ने इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र का सबसे तेज गोल दागा लेकिन इसके बावजूद केरल ब्लास्टर्स की टीम को पुणे एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा के लिए मजबूर होना पड़ा। हेगबर्ट ने मैच के तीसरे ही मिनट में केरल ब्लास्टर्स को बढ़त दिलाई लेकिन मोहम्मद सिसोको ने 68वें मिनट में गोल दागकर घरेलू टीम के लिए एक अंक सुनिश्चित किया।
ब्लास्टर्स की टीम पांच मैचों में पांच अंक के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है जबकि पुणे सिटी के सिर्फ चार अंक हैं।
अन्य न्यूज़












