पीवी सिंधू ने पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

PV Sindhu reaches French Open semis
विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने चीन की चेन युफेई को सीधे गेम में पराजित कर फ्रेंच सुपर बैडमिंटन सीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पेरिस। विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने चीन की चेन युफेई को सीधे गेम में पराजित कर फ्रेंच सुपर बैडमिंटन सीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधू पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही। ओलंपिक रजत पदकधारी खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के युफेई की चुनौती महज 41 मिनट में 21-14 21-14 से समाप्त कर दी। इस जीत से सिंधू का इस चीन की खिलाड़ी पर जीत का रिकार्ड 3-2 हो गया है, उन्हें पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के शुरूआती दौर में युफेई से हार मिली थी। सिंधू अपनी शानदार लय में दिखी, उन्होंने कोर्ट का पूरा इस्तेमाल कर अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया और आसानी से जीत दर्ज की। युफेई हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकीं और उन्हें कई अनफोर्स्ड गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। अब सिंधू का सामना कोरिया की तीसरी वरीय सुंग जि हुन और जापान की पांचवीं वरीय अकाने यामागुची के बीच कल होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।

इससे पहले एचएस प्रणय ने डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिगस को केवल 31 मिनट में सीधे गेम में 21-11, 21-12 से हराकर पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला सामना शनिवार रात 2016 के आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनलिस्ट कोरियाई जियोन हियोक जिन से होगा। आठवें वरीय के श्रीकांत भी रात को क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के चौथे वरीय शि युकी से भिड़ेंगे। पुरूष वर्ग के एक अन्य एकल मैच में सिंगापुर ओपन के चैंपियन बी साई प्रणीत को जापान के केंटा निशिमोतो के हाथों 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच सात्विक साईराजरेड्डी रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की युवा युगल जोड़ी ने मैड्स कोनार्ड पीटरसन और मैड्स पीलर कोल्डिंग की विश्व में छठे नंबर की डेनमार्क की जोड़ी को हराकर इस सत्र में दूसरे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।विश्व में 32वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने लगभग एक घंटे तक चले मैच में 22-20, 12-21, 21-19 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला डेनमार्क के ही मैथियास बो और कार्सटन मोगेनसन से होगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़