लाइव मैच के दौरान राफेल नडाल ने नाक पर दे मारा रैकेट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Rafael Nadal
common creative
निधि अविनाश । Sep 2 2022 3:19PM

नडाल यूएस ओपन में फैबियो फोगनिनी के खिलाफ खेल रहे थे तभी ये हादसा हो गया। नाक पर चोट लगने से नडाल की नाक से लगातार खून निकल रहा था। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने फैबियो फोगनिनी पर 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से जीत हासिल की।

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर का मैच खेल रहे राफेल नडाल ने अपनी ही गलती की वजह से नाक पर चोट लगा दी। राफेल के नाक पर चोट लगने से उनका काफी खून बहने लगा। नडाल यूएस ओपन में फैबियो फोगनिनी के खिलाफ खेल रहे थे तभी ये हादसा हो गया। नाक पर चोट लगने से नडाल की नाक से लगातार खून निकल रहा था। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने फैबियो फोगनिनी पर 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें: Japan Open: एक रोमांचक मुकाबले में झेलनी पड़ी भारत को हार, फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी

तीन सेट खेलने के बाद चौथे सेट में गलती से उन्होंने एक शॉट बचाने के प्रयास में अपने ही रैकेट से नाक पर चोट लगा दी, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा। उनके चोट लगने से स्टेडियम में अजीबोगरीब स्थिति बन गई और पांच मिनट तक खेल को रोक दिया गया। नडाल ने तुरंत गी दोनों हाथों से अपना मुंह ढक दिय। बता दें कि नडाल के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा, ‘गोल्फ कोर्स में ऐसा हुआ था लेकिन टेनिस रैकेट से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. शुरू में मुझे थोड़ा चक्कर जैसा आया. तब हल्का दर्द हो रहा था’।

All the updates here:

अन्य न्यूज़