भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने PGA चैम्पियनशिप में की खराब शुरूआत

अदिति अभी लीडरबोर्ड पर 102वें स्थान पर हैं और अगर उन्हें कट में जगह बनानी है तो दूसरे दौर में अच्छा स्कोर बनाना होगा जिसमें 61 गोल्फर प्रवेश करेंगी।
चास्का। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां केपीएमजी महिला पीजीए चैम्पियनशिप में शुरूआती दिन खराब शुरूआत के बाद पांच ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेला।
Time for the third major of the season and playing @Hazeltine this week ⛳️🏌️♀️ @KPMGWomensPGA @PGA #InspireGreatness pic.twitter.com/ss2WFJdstw
— Aditi Ashok (@aditigolf) June 19, 2019
इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर लाहिड़ी कट से चूके, कोरिया के सुंग कांग ने बढ़त बनाई
अदिति अभी लीडरबोर्ड पर 102वें स्थान पर हैं और अगर उन्हें कट में जगह बनानी है तो दूसरे दौर में अच्छा स्कोर बनाना होगा जिसमें 61 गोल्फर प्रवेश करेंगी। अदिति ने 10वें, 11वें और 12वें होल में तीन बोगी से शुरूआत की और दिन का समापन भी दो बोगी से किया जिसमें बारिश और हवा ने अहम भूमिका अदा की।
अन्य न्यूज़












