दूसरा टेस्ट: भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हराया

Second Test: Indian team beat Sri Lanka by an innings and 239 runs

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 166 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट भी पूरा किया।

नागपुर। शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक पारी और 239 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत के रिकार्ड की बराबरी कर ली और तीन मैचों की श्रृंखला में भी 1–0 से बढत बना ली। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 63 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट पूरे करने का डेनिस लिली का रिकार्ड तोड़ा। लिली ने 56 मैचों में यह कमाल किया था जबकि अश्विन का यह 54वां टेस्ट है। भारत ने इससे पहले 2007 में मीरपुर में बांग्लादेश को एक पारी और 239 रन से हराया था जब राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे।

अश्विन ने 130 रन देकर आठ विकेट लिये। उन्होंने लाहिरू गामेगे को दूसरा पर आउट करके श्रीलंकाई पारी का अंत किया। जीत के बाद टीम ने कोई जश्न नहीं मनाया और खिलाड़ियों ने बस अश्विन को हाथ मिलाकर बधाई दी। श्रीलंका के लिये सिर्फ कप्तान दिनेश चांदीमल (61) कुछ देर टिक सके। बाकी बल्लेबाजों में वह माद्दा नजर ही नहीं आया जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये जरूरी होता है। श्रीलंका को इस हार की टीस लंबे समय तक महसूस होगी क्योंकि चंद बरस पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह शीर्ष टीमों में शुमार की जाती रही है। अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैचों की तरह ही वह यहां भी साढे तीन दिन में मैच हार गई।

ईशांत शर्मा ने 43 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये। उमेश यादव को भी दो विकेट मिले और वह टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से अब सिर्फ एक विकेट दूर हैं। दिमुथ करूणारत्ने (18) का विकेट सबसे पहले गिरा जो जडेजा को फ्लिक करने के प्रयास में शार्ट लेग पर मुरली विजय को कैच दे बैठे। विजय का यह कैच इतना दर्शनीय था कि करूणारत्ने ठगे से खड़े रह गए। लाहिरू तिरिमन्ने (23) ने उमेश यादव की बाहर जाती गेंद से छेड़खानी की और प्वाइंट पर जडेजा को कैच दे बैठे। यह हैरान करने वाला शाट था क्योंकि गेंद इतनी बाहर जा रही थी कि उसे छोड़ा जा सकता था।

पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (10) से जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। लांग आन पर जडेजा को छक्का लगाने के बाद उन्होंने लांग आफ पर यही शाट खेलने की कोशिश की लेकिन मिड आफ में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। पूर्व कप्तान के खराब फार्म को लेकर टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट को मैथ्यूज से महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के संन्यास के बाद उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पिछले दो साल में वह बुरी तरह नाकाम रहे हैं।

निरोशन डिकवेला (चार) ईशांत की गेंद पर तीसरी स्लिप में विराट कोहली को कैच देकर लौटे। दूसरी ओर शनाका ने अश्विन को एक चौका और एक छक्का जड़ा लेकिन उन्हीं की गेंद पर लांग आन में केएल राहुल को कैच देकर पवेलियन लौटे। दिलरूवान परेरा और रंगाना हेराथ को आउट करके अश्विन ने 299 टेस्ट विकेट पूरे कर लिये और इसके बाद गामेगे को आउट करके विश्व रिकार्ड बनाया और भारत की जीत के भी सूत्रधार बने।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़