कोरोना महामारी के कारण सीनियर PGA चैंपियनशिप हुआ रद्द

pga championship

सीनियर पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप टूर्नामेंट बेंटन हार्बर मिशीगन में होना था लेकिन 23 मार्च तक अपने घरों में ही रहने के आदेश के बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया।अमेरिकी पीजीए के मुख्य कार्यकारी सीथ वॉ ने कहा, ‘‘भले ही हम सभी बहुत निराश हैं लेकिन हम सभी समझते हैं कि आम लोगों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है।

लास एंजिलिस। कोरोना वायरस के कारण अगले महीने होने वाली सीनियर पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है। अमेरिकी पीजीए ने 19 से 24 मई के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के रद्द होने की पुष्टि की। यह टूर्नामेंट बेंटन हार्बर मिशीगन में होना था लेकिन 23 मार्च तक अपने घरों में ही रहने के आदेश के बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अगस्त में ‘ए’ टीम के भारत दौरे का विकल्प खुला रखा

अमेरिकी पीजीए के मुख्य कार्यकारी सीथ वॉ ने कहा, ‘‘भले ही हम सभी बहुत निराश हैं लेकिन हम सभी समझते हैं कि आम लोगों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। ’’ सीनियर पीजीए चैंपियनशिप 2021 में ओकलाहोमा में सदर्न हिल्स कंट्री क्लब में खेली जाएगी लेकिन यह टूर्नामेंट 2022 में फिर हार्बर शोर्स में वापसी करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़