मैड्रिड ओपन जीतकर सत्र की शुरूआत करना चाहेगी सेरेना

मैड्रिड। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इस सप्ताह होने वाले डब्ल्यूटीए मैड्रिड ओपन के जरिये सत्र का जीत के साथ आगाज करने उतरेगी। 21 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना इस सत्र में तीन ही टूर्नामेंट खेली है। वह आस्ट्रेलियाई ओपन और इंडियन वेल्स फाइनल में नहीं पहुंच सकी और पिछले महीने मियामी ओपन के चौथे दौर में बाहर हो गई थी।
दो बार की मैड्रिड ओपन चैम्पियन सेरेना को इस बार कड़ी चुनौती मिलेगी। एंजेलिक कर्बर शानदार फार्म में है जिसने पिछले सप्ताह स्टटगार्ट में खिताब जीता। दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को यहां के हालात रास आते हैं । दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका शानदार फार्म में है।
अन्य न्यूज़