टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के लिए आखिर क्यों खास है वेलिंग्टन मैदान?
वेलिंगटन। मुंबइया भाषा में ‘खड़ूस’ कहे जाने वाले रवि शास्त्री आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करते लेकिन बेसिन रिजर्व पर पहुंचकर वह यादों के गलियारों में चले गए चूंकि इसी मैदान पर 39 साल पहले उन्होंने भारत के लिये पहला टेस्ट खेला था। बड़ी बड़ी आंखों वाले शास्त्री ने 39 साल पहले 19 वर्ष की उम्र में भारत की 151वें नंबर की टेस्ट कैप पहनी थी। बेसिन रिजर्व पर ठंडी हवाओं के बीच छह फुट लंबे इस युवा क्रिकेटर को तीन स्वेटर पहनने पड़े थे।
They say what goes around comes around. Tomorrow, Same day same ground same team same city I made my Test match debut 39 years ago. Unreal. #LoveTestCricket #NZvsIND #Wellington pic.twitter.com/75syib0DFo
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 20, 2020
इसे भी पढ़ें: सिंधू लगातार तीसरे साल ईएसपीएन की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
लकड़ी की बेंचों और सफेद ग्रिल की सीमारेखा को निहारते अपनी तस्वीर के साथ शास्त्री ने ट्वीट किया ,‘‘ 39 वर्ष हो गए। इतिहास खुद को दोहराता है। कल यही दिन, यही मैदान , यही टीम और यही शहर होगा जहां मैने 39 साल पहले पहला टेस्ट खेला था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम अब भी वही है। कुछ नहीं बदला।’’
EXCLUSIVE: Ravi Shastri Takes Us Down Memory Lane @cheteshwar1 chats with Head Coach @RaviShastriOfc on his Test career journey which started in Wellington😎 – by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) February 20, 2020
Full video here 📽️👉 https://t.co/BDaz7vvB7s
शास्त्री को दरअसल विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड बुलाया गया था क्योंकि दिलीप दोशी आस्ट्रेलिया दौरे पर घायल हो गए थे। उस समय शास्त्री कानपुर में रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल खेल रहे थे। ‘मिड डे’ में छपी खबर के अनुसार शास्त्री को उस गेस्टहाउस के गेटकीपर से अपने चुने जाने की खबर मिली थी जिसमें मुंबई की टीम रह रही थी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को किया सस्पेंड, खेल चुका हैं 84 टी 20 मैच
मदन लाल जैसे मध्यम तेज गेंदबाजों को घरेलू स्तर पर खेलने वाले शास्त्री ने दसवें नंबर पर उतरकर 19 रन बनाये थे। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 54 रन देकर तीन और नौ रन देकर तीन विकेट लिये थे। भारत वह टेस्ट 62 रन से हार गया लेकिन शास्त्री अगले 11 साल तक भारत के लिये 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले। ओल्ड बेसिन पवेलियन में बैठे या चहलकदमी करते भारतीय टीम के मुख्य कोच अब अपनी टीम से जीत की नयी पटकथा लिखने की उम्मीद कर रहे होंगे।
अन्य न्यूज़