सिंधू सेमीफाइनल में , लक्ष्य फ्रेंच ओपन से बाहर

PV Sindhu
प्रतिरूप फोटो

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21 . 14, 21 . 14 से हराया। सिंधू का सामना अब जापान की सायाका ताकाहाशी से होगा।

पेरिस|  भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि लक्ष्य सेन हारकर बाहर हो गए।

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21 . 14, 21 . 14 से हराया। इसके साथ ही उनके खिलाफ सिंधू का जीत का रिकॉर्ड भी 14 . 1 हो गया। इससे पहले दूसरे दौर में उन्होंने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन को 21-19, 21-9 से हराया था।

यह मैच 37 मिनट तक चला। सिंधू का सामना अब जापान की सायाका ताकाहाशी से होगा। वहीं लक्ष्य सेन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में कोरिया के हियो क्वांगी से 17 . 21, 15 . 21 से हार गए। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीयता पुरुष युगल जोड़ी क्वार्टरफाइनल में आरोन चिया और सोह वूई यिक की चौथी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से 21-18 18-21 17-21 से हार गयी।

भारतीय जाोड़ी ने हमवतन एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 15-21, 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। पुरुष एकल में सौरभ वर्मा हालांकि दूसरे दौर में जापान के केंटा निशिमोतो से 12-21, 9-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये।

इसे भी पढ़ें: सिंधू को ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने पर ध्यान देना चाहिए : पादुकोण

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़