गगनजीत भुल्लर क्वींस कप में छह अंडर के कार्ड से तीसरे स्थान पर

Six-under Bhullar moves to third place in Queens Cup in Pattaya
[email protected] । Jun 29 2018 8:11PM

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने क्वींस कप के दूसरे दौर में छह अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह बीती रात संयुक्त रूप से 25 वें स्थान से छलांग लगाकर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गये।

पटाया। भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने क्वींस कप के दूसरे दौर में छह अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह बीती रात संयुक्त रूप से 25 वें स्थान से छलांग लगाकर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गये। एशियाई टूर के आठ बार के विजेता भुल्लर का कुल स्कोर नौ अंडर 133 का हो गया है। कोरियाई-अमेरिकी सिहवान किम थाईलैंड के जैज जानेवाटनानोंद के साथ तीन शाट की बढ़त बनाये हैं।

अन्य भारतीयों में राशिद खान (67) छह अंडर 136 के साथ संयुक्त 13 वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि हनी बैश्य और एस चिक्कारंगप्पा (68) चार अंडर 138 के कुल स्कोर से संयुक्त 40 वें स्थान पर पहुंच गये हैं। खालिन जोशी और हिम्मत राय संयुक्त 52 वें जबकि विराज मादप्पा भी कट में प्रवेश करने में सफल रहे। वहीं जीव मिल्खा सिंह और चिराग कुमार कट में जगह बनाने से चूक गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़