विश्व कप से पहले कार्यभार की चिंता किये बिना अधिकतम क्रिकेट खेले: गांगुली

sourav ganguly and world Cup
[email protected] । Mar 19 2019 4:00PM

वहीं पोंटिंग ने भारत और आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदारों में बताया। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि आस्ट्रेलियाई टीम का दावा पुख्ता नहीं होगा।

नयी दिल्ली। आईपीएल खेल रहे विश्व कप खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर चल रही बहस के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि थकान की चिंता किये बिना खिलाड़ियों को अधिक से अधिक क्रिकेट खेलना चाहिये। गांगुली ने कहा, ‘‘मेरी तो यही राय है कि खिलाड़ियों को थकान की चिंता किये बिना जितने मौके मिलें, उतना क्रिकेट खेलना चाहिये ।उन्हें अलबत्ता तरोताजा रहने के तरीके तलाशने होंगे लेकिन नहीं खेलना कोई हल नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ खेलने के मौके बहुत नहीं होते और जितने होते हैं , उनका अधिकतम उपयोग करना चाहिये। खेलते समय चोट लगना स्वाभाविक है और इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय आप चोटिल नहीं होंगे। लेकिन चोटिल होने के मायने अनफिट होना नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: पोंटिंग और गांगुली ने की ऋषभ पंत की पैरवी, कहा- चौथे नंबर पर करें बल्लेबाजी

एक सवाल के जवाब में आईपीएल की दिल्ली केपिटल्स टीम के सलाहकार गांगुली ने कहा, ‘‘यह फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ देना चाहिये कि उन्हें विश्व कप से पहले कितना खेलना है।’’ वहीं दिल्ली केपिटल्स के मुख्य कोच और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि खिलाड़ी अपने तरीके से कार्यभार प्रबंधन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में देर से आयेंगे और जल्दी लौट जायेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ ही ऐसा ही है। मुझे लगता है कि कुछ भारतीय गेंदबाजों को भी इस बारे में ध्यान रखना होगा।’’ विश्व कप के प्रबल दावेदारों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि भारत उनमें से एक होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास बेहद प्रतिभाशाली टीम है जिसमें विराट, रोहित, शिखर , धोनी जैसे बल्लेबाज और बुमराह , भुवनेश्वर कुमार , ईशांत जैसे गेंदबाज है। इस टीम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि खुलकर खेलें।’’

इसे भी पढ़ें: गहलोत बोले- 2019 में मोदी जीते तो देश में नहीं होगा अगला आम चुनाव

वहीं पोंटिंग ने भारत और आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदारों में बताया। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि आस्ट्रेलियाई टीम का दावा पुख्ता नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘फेवरिट’ जैसी चीजों में विश्वास नहीं रखता क्योंकि हालात बहुत जल्दी बदल जाते हैं। भारत में वनडे श्रृंखला जीतने से पहले कोई आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार नहीं मान रहा होगा लेकिन अब हालात दीगर है। मेरे ख्याल से भारत और आस्ट्रेलिया सबसे मजबूत दावेदार होंगे।’’ यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है, गांगुली ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। हर पीढी में चैम्पियन क्रिकेटर हुए हैं मसलन हमारे समय में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग थे और आज विराट हैं। लेकिन मौजूदा भारतीय टीम इतनी प्रतिभाशाली है कि अगर विराट नाकाम रहते हैं तो भी टीम नाकाम नहीं होगी। ’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़