श्रीलंकाई तिकड़ी पर लेवल तीन के उल्लंघन का आरोप

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद मैदान पर उतरने से इनकार करने वाले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल समेत टीम प्रबंधन ने खेल भावना के विपरीत आचरण के आईसीसी के आरोप को स्वीकार कर लिया है।
दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद मैदान पर उतरने से इनकार करने वाले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल समेत टीम प्रबंधन ने खेल भावना के विपरीत आचरण के आईसीसी के आरोप को स्वीकार कर लिया है। चांदीमल, कोच चंदिका हाथुरूसिंघे और मैनेजर असांका गुरूसिंघा ने दूसरे टेस्ट में टीम के मैदान पर उतरने से इनकार में अपनी भूमिका को स्वीकार किया।
इस मामले की सुनवाई के लिये आईसीसी द्वारा नियुक्त न्यायिक आयुक्त माइकल बेलोफ आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2. 3. 1 (लेवल तीन का अपराध) के उल्लंघन के तहत सजा तय करेंगे जो खेलभावना से विपरीत आचरण के संदर्भ में है। बेलोफ चांदीमल की अपील पर आज सुनवाई करेंगे । लेवल तीन के अपराध के तहत चार से आठ के बीच निलंबन अंक और दो से चार टेस्ट या चार से आठ वनडे का प्रतिबंध लगता है।
अन्य न्यूज़












