स्टार्क ने आईपीएल भुगतान मामले में बीमाकर्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया

stark-filed-suit-against-insurer-in-ipl-payment-case
[email protected] । Apr 9 2019 5:23PM

सिडनी मार्निंग हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक स्टार्क चोटिल होने के कारण पिछले साल केकेआर के लिए एक भी मैच में नहीं खेल सके थे। उन्होंने विक्टोरियन काउंटी अदालत में अपने बीमाकर्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

मेलबर्न। पिछले साल चोटिल होने के कारण आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच नहीं खेल पाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भुगतान मामले में अपने बीमाकर्ता से 15.3 लाख डालर प्राप्त करने के लिए मुकदमा दायर किया है।

इसे भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब से बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी मुंबई इंडियंस

सिडनी मार्निंग हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक स्टार्क चोटिल होने के कारण पिछले साल केकेआर के लिए एक भी मैच में नहीं खेल सके थे। उन्होंने विक्टोरियन काउंटी अदालत में अपने बीमाकर्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। स्टार्क को केकेआर ने लगभग 18 लाख डालर (9.4 करोड़ रूपये) की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था।

इसे भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में सहवाग की झलक: ब्रायन लारा

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने इसके बाद एक बीमा लिया जिसमें अगर वह आईपीएल नहीं खेल पाने की स्थिति में 15.3 लाख डालर मिलने का प्रावधान था। स्टार्क ने इस बीमा के लिए 97,920 डालर की रकम दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़