ताई जु ने सिंधू को हराकर बेंगलुरू रैप्टर्स को पीबीएल में पहली जीत दिलाई

tai-ju-defeated-bengaluru-raptors-to-give-bengaluru-raptors-their-first-win-in-pbl
[email protected] । Feb 1 2020 11:20AM

विश्व की नंबर दो ताइ जु यिंग ने विश्व चैंपियन पी वी सिंधू को हराया जिससे बेंगलुरू रैप्टर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में शुक्रवार को यहां हैदराबाद हंटर्स पर जीत दर्ज की।सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी और ताई जु ने आखिर में यह मैच 11-15, 15-13, 15-9 से अपने नाम किया।

हैदराबाद। विश्व की नंबर दो ताइ जु यिंग ने विश्व चैंपियन पी वी सिंधू को हराया जिससे बेंगलुरू रैप्टर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में शुक्रवार को यहां हैदराबाद हंटर्स पर जीत दर्ज की। मौजूदा चैंपियन रैप्टर्स की तीन हार के बाद यह इस सत्र में पहली जीत है। 

इसे भी पढ़ें: सिंधु तोक्यो ओलंपिक के लिए जोर-शोर से कर रही है तैयारी, फिटनेस पर दिया जोर

सभी की निगाहें ताई जु और सिंधू के मैच पर लगी थी। सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी और ताई जु ने आखिर में यह मैच 11-15, 15-13, 15-9 से अपने नाम किया। हैदराबाद का ट्रंप मैच सौरभ वर्मा ने खेला लेकिन ब्राइस लेवरडेज ने उन्हें 15-12, 10-15, 15-6 से हरा दिया। इससे पहले चान पेंग सून और रियान अयूंग सापुत्रो ने जीत दर्ज करके बेंगलुरू को विजयी शुरुआत दिलायी थी। 

इसे भी देखें- पीवी सिंधू का ऐतिहासिक गोल्ड, विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

All the updates here:

अन्य न्यूज़