आउट होने पर टिम पेन ने DRS पर निकाली अपनी भड़ास, देखें वीडियो

tim-paine-took-out-his-anger-on-drs-when-he-was-out-watch-the-video
[email protected] । Dec 28 2019 3:40PM

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद वह क्रिकेट की वीडियो समीक्षा प्रणाली से काफी हताश हैं। पेन अपने शतक से 21 रन से चूक गये और 79 रन बनाकर आउट हो गयी।उन्होंने एबीसी रेडियो से अपनी हताशा व्यक्त करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि उन्हें डीआरए पर कुछ संशय है।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उनके विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद वह क्रिकेट की वीडियो समीक्षा प्रणाली से काफी हताश हैं। 

अंपायर मराइस इरासमस के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया था। पेन ने कहा कि तीसरे अंपायर अलीम डार ने वीडिया समीक्षा के बाद पहले के ‘नाट आउट’ के फैसले को पलट दिया जिससे वह नाराज थे। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल का विश्व कप सपना टूटा, गोल मशीन सुनील छेत्री का जलवा जारी

इससे पेन अपने शतक से 21 रन से चूक गये और 79 रन बनाकर आउट हो गयी। उन्होंने एबीसी रेडियो से अपनी हताशा व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें डीआरए पर कुछ संशय है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़