UFC फाइटर पूजा तोमर ने कहा, मार्शल आर्ट्स को क्रिकेट के बराबर देखना चाहती हूं

UFC fighter Puja Tomar
ANI
एकता । Dec 7 2025 6:14PM

UFC फाइटर पूजा तोमर ने कहा कि UFC में जीत के बाद भारत में मार्शल आर्ट्स को देखने का नज़रिया बदल गया है। छोटे गांव से आई तोमर ने कहा कि अगर देश में और लीग शुरू की जाएं तो MMA को क्रिकेट के बराबर देखा जा सकता है। वह UFC में बाउट जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर पूजा तोमर ने कहा है कि UFC में उनकी जीत ने भारत में मार्शल आर्ट्स के खेल को देखने का नजरिया बदल दिया है। तोमर ने जोर देकर कहा कि अगर देश में और ज्यादा लीग शुरू की जाती हैं, तो मार्शल आर्ट्स को क्रिकेट के बराबर का दर्जा मिल सकता है।

छोटे गांव से UFC तक का सफर

पूजा तोमर ने बताया, 'मैं एक बहुत छोटे से गांव से आती हूं, और वहां से UFC तक का मेरा सफर काफी मुश्किल रहा है।'

UFC में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद, उन्होंने कहा, 'अब बहुत सारे इवेंट हो रहे हैं, और उनमें हमारे कई फाइटर्स उभर रहे हैं, जो भविष्य में UFC में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।' उनका मानना ​​है कि ज्यादा लीग शुरू होने से भारतीय फाइटर्स को आगे आने का और बेहतर मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: कौन है असली 'ग्रुप ऑफ डेथ'? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

पूजा तोमर का करियर

पूजा तोमर, जिनका जन्म 25 दिसंबर, 1993 को हुआ, UFC के स्ट्रॉवेट डिवीज़न में मुकाबला करने वाली पहली भारतीय मूल की महिला फाइटर हैं। उन्होंने 8 जून, 2024 को UFC में डेब्यू किया और अपनी पहली फाइट जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

UFC से पहले, वह वन चैंपियनशिप और मैट्रिक्स फाइट नाइट जैसे बड़े प्रमोशन में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने मैट्रिक्स फाइट नाइट 10 में बी गुयेन को हराकर MFN विमेंस स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। पूजा तोमर भारत में MMA को एक नई पहचान दिलाने वाली प्रमुख हस्ती बन गई हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़