हम 15 रन पीछे रह गए: बल्लेबाज क्रिस लिन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29, 2016 6:45PM
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 15 रन पीछे रह गई और सलामी बल्लेबाजों से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी।
मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 15 रन पीछे रह गई और सलामी बल्लेबाजों से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी। उन्होंने कहा, ''हम 15 रन पीछे रह गए। हमें शुरूआत अच्छी मिली थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके।’’ लिन ने हालांकि कहा कि टीम वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ''सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। हम वापसी करेंगे और यही आईपीएल की खूबसूरती है। मुझे यकीन है कि हम शानदार वापसी करेंगे।’’
लिन ने यह भी कहा कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हमेशा उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ''वह केकेआर के खिलाफ हमेशा अच्छा खेलता है। हमें उसे जल्दी आउट करना सीखना होगा। वह कभी घबराता नहीं है और एक अच्छा बल्लेबाज ऐसा ही होता है। विराट कोहली की तरह।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़