वेस्टइंडीज ने सैमी से कप्तानी छीनी, टी20 टीम से बाहर

[email protected] । Aug 6 2016 2:02PM

वेस्टइंडीज को 2012 अैर 2016 में विश्व टी20 चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी ने दावा किया है कि चयनसमिति के अध्यक्ष ने उनसे 30 सेकेंड तक फोन पर बात करके कप्तान पद से हटा दिया।

सेंट जोन्स। वेस्टइंडीज को 2012 अैर 2016 में विश्व टी20 चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी ने दावा किया है कि चयनसमिति के अध्यक्ष ने उनसे 30 सेकेंड तक फोन पर बात करके कप्तान पद से हटा दिया। इस 32 वर्षीय आलराउंडर ने अपने फेसबुक पेज पर भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि छह साल तक चला कप्तानी का उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है।

सैमी ने वीडियो में कहा, ‘‘मेरे पास कल फोन आया था जिसमें चयनसमिति के अध्यक्ष ने 30 सेकेंड में मुझे बता दिया कि उन्होंने ट्वेंटी20 टीम की कप्तानी की समीक्षा की और मैं अब कप्तान नहीं रहूंगा और मेरा प्रदर्शन टीम में चयन के लायक भी नहीं है। ’’सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने चार साल पहले श्रीलंका में और फिर इस साल भारत में विश्व टी20 का खिताब जीता था। लेकिन इस साल खिताब जीतने के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़