आईपीएल के बारे में लोग क्या कहते हैं, हमें परवाह नहीं: शुक्ला

What do people say about IPL, we do not care: Shukla
[email protected] । Jan 28 2018 5:04PM

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर लोग इस लीग के बारे में उलटा-सीधा बोलत हैं तो उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है क्योंकि इसके दर्शकों और इससे होने वाले राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

बेंगलुरू। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर लोग इस लीग के बारे में उलटा-सीधा बोलत हैं तो उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है क्योंकि इसके दर्शकों और इससे होने वाले राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हाल में आरोप लगाया था कि आईपीएल ‘मनी लांड्रिंग’ का मंच है और उन्होंने आईपीएल नीलामी के दौरान खर्च की जाने वाली बड़ी राशि के स्रोत पर सवाल उठाये। 

उन्होंने यहां आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे दिन कहा, ‘‘उन्हें (बेदी सहित सभी) बोलने दीजिये, जो वे बोलना चाहते हैं। हर साल आईपीएल के लिये आकर्षण बढ़ रहा है। इसके दर्शक बढ़ते जा रहे हैं और राजस्व भी बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको याद हो तो हमारे सभी पूर्व खिलाड़ियों को आईपीएल से फायदा मिल रहा है। उन्हें एक-मुश्त फायदा दिया गया। उन्होंने सभी ने इसे लिया। बेदी को यह याद रखना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़