चहल पर की गई जातिगत टिप्पणी के लिए युवराज सिंह ने मांगी माफी, पोस्ट किया ये ट्विट

chahl yuvraj

भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ लाइव इंस्टाचैट में युवराज ने चहल के बारे में अपमानजनक बात कही थी। वह सोशल मीडिया पर चहल की नियमित पोस्ट के बारे में कह रहे थे। हिसार के एक वकील ने युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी जिसके बाद युवराज को ट्विटर पर माफी मांगनी पड़ी।

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिगत टिप्पणी के लिये माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने ‘अनजाने’ में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ लाइव इंस्टाचैट में युवराज ने चहल के बारे में अपमानजनक बात कही थी। वह सोशल मीडिया पर चहल की नियमित पोस्ट के बारे में कह रहे थे। हिसार के एक वकील ने विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधार रहे युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी जिसके बाद युवराज को ट्विटर पर माफी मांगनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम के मुख्य कोच को बर्खास्त किया, मारूफ की कप्तानी बरकरार

उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं समझ सकता हूं कि अपने दोस्तों से बातचीत के दौरान मुझे गलत समझा गया जो अवांछित था। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर किसी की भावनाओं को गैर इरादतन ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं।’’ भारत के लिये 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट खेल चुके युवराज ने कहा कि वह कभी किसी तरह के पक्षपात में भरोसा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं कभी जाति, रंग, वर्ण , लिंग के आधार पर पक्षपात में यकीन नहीं करता। मैने अपना जीवन लोगों की भलाई को दिया है और आगे भी दूंगा। मेरा मानना है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिये। भारत और भारतीयों के लिये मेरा प्यार असीम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़