Call Forwarding Scam से खाली हो रहे हैं बैंक अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं फंस रहे इनके खेल में

 Call Forwarding scam
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 30 2023 7:37PM

Call Forwarding स्कैम में फ्रॉडस्टर्स ने आपके फोन नंबर पर आने वाले OTP का एक्सेस हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं। इसके लिए स्कैमर्स कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं। ये स्कैमर्स कभी अनजान URL के नाम पर तो कभी दूसरे तरीकों से लोगों को अपने जाल में फांस रहे हैं।

इन दिनों स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एख तरीका Call Forwarding का है, इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स ने आपके फोन नंबर पर आने वाले OTP का एक्सेस हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं। इसके लिए स्कैमर्स कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं। 

ये स्कैमर्स कभी अनजान URL के नाम पर तो कभी दूसरे तरीकों से लोगों को अपने जाल में फांस रहे हैं। Call Forwarding Scam ऐसा ही एक फ्रॉड है, जिसमें एक कोड के जरिए खेल होता है। आइए जानते हैं इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स लोगों को कैसे फंसाते हैं। 

सबसे पहले स्कैमर्स आपको कॉल करते हैं। इस कॉल से वो खुद को कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव बताते हैं। लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स डराते हैं कि आपका सिम कार्ड हैक हो गया है या फिर इसमें कुछ दिक्कत आ गई है। इसके बाद क्विक फिक्स के लिए ये आपसे एक फोन नंबर डायल करने के लिए कहते हैं। 

स्कैमर्स का ये नंबर *401* कोड से शुरू होता है। दरअसल, स्कैमर्स इस कोड की मदद से आपकी कॉल अपने नंबर पर फॉर्व्ड करा लेते हैं। इसके बाद आपके नंबर पर आने वाले कॉलिंग OTP कॉल फॉर्वडिंग के कारण से उन्हें मिलते हैं। कुछ मामलों में स्कैमर्स संदिग्ध लिंक की मदद से ये खेल करते हैं। 

ऐसे बच सकते हैं आप 

हालांकि, आप इससे खुद को बचा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो ये कि आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। दूसरी तरफ आप इस तरह के फ्रॉड्स से बचने के लिए किसी अनजान कोड को अपने फोन से डायल ना करें, अगर कोई शख्स आपकी किसी कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बनकर कॉल करता है, तो उसका नंबर कॉलर आईडी ऐप्स पर चेक करें। 

इसके साथ ही आप किसी भी अनजान कॉल को तुरंत रिएक्ट ना करें। इस पर ध्यान दें कि क्या वास्तव में आपका सिम हैक हुआ है। अगर आपको कुछ संशय होता है तो इसके लिए आप अपने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड के स्टोर पर जा सकते हैं। जहां आपको ये पता चल जाएगा कि क्या सच में आपका सिम हैक हुआ है कि फिर कोई आपके साथ फ्रॉड की कोशिश कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़