Apple ने लॉन्च की iPhone 15 सीरीज, जानें फीचर्स और भारत में कितनी है कीमत

iPhone 15 phone and watch series 9 ultra launched
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 13 2023 12:39PM

iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत 4 मॉडल्स को लॉन्च किया गया है।

Apple ने आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म किया। iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत 4 मॉडल्स को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 15 plus, iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।

चार्जिंग के लिए पहली बार टाइप-सी पोर्ट 

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसके स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। वहीं प्रो वेरिएंट के फीचर्स लगभग समान हैं। लेकिन कीमत अलग अलग है। ऐप्पल ने चार्जिंग के लिए पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया है। आईफोन 15 में 48 मैगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं अमेरिका में आईफोन 15 की कीमत 799 डॉलर और आईफोन प्लस की कीमत 899 डॉलर है। 

इसके अलावा ऐप्पल ने आठ कलर की ऑप्शन में वॉच सीरीज 9 भी लॉन्च किया है। इस वॉच में डबल टैप फीचर दिया गया है। इसका मतलब है कि उंगलियों को दो बार टैप करने पर फोन कॉल उठ जाएगा। डबल टैप से ही फोन कट भी जाएगा। कंपनी ने ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 भी इसी इवेंट में लॉन्च किया। कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर में हुए इस इवेंट का नाम वंडरलस्ट रखा गया था। इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीइओ टिम कुक ने ऐपल वॉच सीरीज 9 की लॉन्चिंग के साथ की, इसमें एस 9 चिपसेट दिया गया है। जिसे अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है। 

 

ऐप्पल वॉच 9 की खूबियां

  • चार कलर ऑप्शन में आएंगे आईफोन 15 सीरीज के फोन
  • डिवाइस में 100 प्रतिशत रिसाइकल एल्युमिनियम औरव एक्शन बटन है।
  • इसमें 6 कोर सीपीयू है, जो अबतक का सबसे फास्ट सीपीयू है।
  • आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले, प्रो मैक्स में 6.7 इंच का है।
  • नए टाइटेनियम डिजाइन के साथ इसे लॉन्च किया गया है।

भारत में कितनी है कीमत?

भारत में 128 जीबी वाले आइफोन 15 की कीमत 79,900 और आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं आईफोन 15 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये और प्रो मैक्स का 256 जीबी वेरिएंट 1,59,900 रुपये में मिलेगा। 

वहीं ऐप्पल ने इस बार भी ऐप्पल वॉच के लिए नाइकी के साथ पार्टनरशिप की है। इस दौरान ऐप्पल का कहना है कि अब वो अपने किसी भी प्रोडक्ट में चमड़े  का इस्तेमाल नहीं करेगा। अमेरिका में ऐप्पल वॉच सीरीज 9 के जीपीएस वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर है। जीपीएस सेल्युलर की कीमत 499 डॉलर और वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़